महावीर चक्र को श्रद्धासुमन किये अर्पित -अजय भट्ट गणेश जोशी!

महावीर चक्र को श्रद्धासुमन किये अर्पित -अजय भट्ट गणेश जोशी!

महावीर चक्र से सम्मानित बाबा जसवंत सिंह रावत को करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी। 
भारत चीन युद्ध 1962 के नायक एवं महावीर चक्र से सम्मानित बाबा जसवंत सिंह रावत की पुण्यतिथि पर देहरादून के पथरिया पीर स्थित अमर शहीद द्वार में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। यह बाबा जसवंत सिंह रावत की 56वीं पुण्यतिथि है। 
शहीदी दिवस के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बाबा जसवंत सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि 72 घंटों तक अगले ही दुश्मन के साथ युद्ध करने वाले जसवंत सिंह आज भी करोड़ों भारतवासियों के दिलों में बसते हैं। उन्होनें भारत चीन युद्ध के समय की बात दोहराते हुए कहा कि जब भारतीय सेना ने पीछे हटने का मन बनाया तो जसवंत सिंह रावत ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मन की पूरी कम्पनी को मार गिराया। चौथी गढ़वाल राइफल्स में तैनात जसवंत सिंह रावत को अरुणाचल प्रदेश की सुरक्षा के लिए भेजा गया चॅूकि चीन अरुणाचल प्रदेश को कब्जाना चाहता था इसलिए उन्होनें रणनीति के साथ दुश्मन को चख्मा दिया।
कार्यक्रम में भाजपा के महानगर महामंत्री आदित्य चौहान, दिनेश चमन, सत्येन्द्र नाथ आदि उपस्थित रहे।
Report of Amit Singh Negi for idea for news from dehradun.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *