मसूरी विधायक गणेश जोशी का जनता को एक और उपहार ।
मसूरी विधायक गणेश जोशी का जनता को एक और उपहार ।
बद्रीनाथ कालोनी में 42 लाख की लागत से बने नलकूप का लोकार्पण करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
मंगलवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री घोषणा के अन्र्तगत मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अन्र्तगत नैशविला रोड़ में शर्मा टेलर्स के समीप मिनी नलकूप के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। यह मिनी नलकूप राज्य योजना मद से 41.17 लाख की लागत से बना हुआ है। हालांकि मिनी नलकूप का लोकार्पण पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने करना था किन्तु अन्यत्र कार्यक्रम में व्यवस्थता के कारण यह सम्भव नहीं हो सका।
जनता को सम्बोधित करते हुए विधायक जोशी ने कहा कि इस नलकूप निर्माण के बाद क्षेत्र के दो हजार से अधिक लोगों तक पानी की किल्लत दूर हो जाऐगी। उन्होनें बताया कि करीब 42 लाख की लागत से यह नलकूप बना है/
क्षेत्रवासियों ने विधायक जोशी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इस क्षेत्र के लोग विगत लम्बे समय से पेयजल की भारी समस्या से परेशान थे और उनके द्वारा बार-बार पेयजल की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा जा रहा था।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/