भैरवी गोस्वामी को नहीं भाया सेनन का डांस !
भैरवी गोस्वामी को नहीं भाया सेनन का डांस !
फिल्म ‘हेट स्टोरी’ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस भैरवी गोस्वामी को कृति सेनन का डांस वीडियो बिलकुल भी बेकार लगा जिस को गोसवामी ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट किया था इसलिए कृति को ‘पागल औरत’तक कह दिया हाल ही में भैरवी ने एक ट्विट किया था, ‘कृति बहुत ही पागल महिला की तरह व्यवहार कर रही थी वह कैसे एक्ट्रेस बन गई, न उसके पास हेडलाइट है और न ही बंपर. इससे बेहतर तो कॉलेज जाने वाले छात्र दिखते है/उन का यह ट्विट अब तक काफी लोग देख चुके हे/
दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!