भारत की संस्कृत योग पर विदेशियों की रूचि -विबिन जोशी !
दून प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय संस्कृत के मूल मन्त्र वासुदव कुटुंब के सिद्धान्त पर आधारित वर्ल्ड पीस मिशन का वैश्विक के अद्यात्मिक गुरु योग चार्ये विबिन जोशी ने २१ दिन मलेशिया में योग अध्यात्म शौहर्द की झलक देखी है उन्होंने बताया की जिस प्रकार से भारतीय मूल के लोगो द्वारा कार्यक्रम के मद्दयम से दुनिया में बहरत का नाम रोशन हो रहा है एक सरह्निये कदम है /उन्होंने कहा जिस प्रकार से दुनिया का रुझान भारतीय योगा आत्मन ज्ञान हुआ है अपने आप में भारत की बड़ी उपलब्धि है की चाइना मूल के लोगो की संख्या अधिक होते हुए भी भारत का योगा में योगदान और पहचान ज्यादा है /इस के साथ ही वहा की संस्कृत को भी जानने के मौका मिला और सब से अच्छी बात यह है की लोगो में भारत के प्रति रुची बढ़ रही है /
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/