भाजपा ने कर्नाटक में लोकतंत्र का गला घोंटा -कांग्रेस!
भाजपा ने कर्नाटक में लोकतंत्र का गला घोंटा -कांग्रेस!
कर्नाटक में सरकार गठन से जुड़े मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से एक दिन पहले कांग्रेस ने गुरुवार को भाजपा को चुनौती दी के अगर उसके पास जादुई आंकड़ा है तो कल ही विधानसभा में बहुमत साबित करके दिखाए/पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा अमित शाह लोकतंत्र के बारे में प्रवचन कर रहे जबकि उन्होंने खुद ही कर्नाटक में लोकतंत्र का गला घोंट दिया हम पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और येदियुरप्पा को चुनौती देते हैं कि आप कल विधानसभा में बहुमत साबित करे/
सुरजेवाला ने कहा देश में एक संविधान और एक कानून ही होगा. अगर सबसे बड़ी पार्टी का तर्क भाजपा के लोग दे रहे हैं तो सबसे पहले बिहार, गोवा और मणिपुर की सरकारों को इस्तीफा दे देना चाहिए उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस विधायकों को तोड़ने के लिए बीजेपी सभी हथकंडे अपना रही है उसे सफलता नहीं मिल रही है वह हताश और निराश है.
दिल्ली /उत्तराखण्ड से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /