बेनजीर को रोहिंग्या मुस्लिमो का फेवर करना पड़ा महगा !

बेनजीर को रोहिंग्या मुस्लिमो का फेवर करना पड़ा महगा !

असम में भाजपा का चेहरा रहीं बेनजीर आरफां को रोहिंग्‍या मुस्लिमों से हमदर्दी हो गई ये हमदर्दी उन को इतनी महगी पड़ी के उन को भाजपा ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है जब की केंद्र सरकार इस बात से बिलकुल भी सहमत नहीं है की रोहिंग्या मुस्लिम भारत में रहे और अपने हल्प नामें में खास तौर केंद्र ने इन का आतंकी संगठनो के साथ गहरा नाता बताया है/ बनेजीर असम में तीन तलाक पर भाजपा का चेहरा भी रही लेकिन इस बड़े फैसले को वो पचा नहीं पा रही है और हाई कमान से दिल्ली मिलने की तैयारी कर रही है अब देखना होगा उन का ये निष्काशन बरक़रार रहता है या बहाल होता है /मसला यह नहीं के रोहिंग्या मुस्लिमो को देश में शरण मिलनी चाहिए मसला ये है के सरकार किस प्रकार के दावे करती है के लगातार बंगला देश से कई विडियो आती रही है के किस प्रकार से देश में घुस्पेटिये घुसते चले आते है और तब पता चलता है जब की अपना उन का यहाँ विस्तार हो जाता है ये सवाल नहीं है की जम्मू कश्मीर ,हरियाणा, दिल्ली, असम गुवाहाटी और बंगाल के छेत्रो में लगातर इन का घुसने प्रयाश चल रहा है और अब सरकार अपना हल्पना दे कर इन को बाहर का रास्ता दिखने की बात कर रही है/क्या देश के बौडर इतने कमजोर है की वहा किसी का भी अंदर हुस कर चले आना आसन हो जाता है इस के पीछे जो लोग राजनीती कर रहे है केवल दिखावा है जब की केंद्र सरकार अगर चाहती तो इससे पहले ही नाके बंदी कर रोका जा सकता था अपनी सरकार पर ठीकरा फोड़ने से पहले कोर्ट पर फैसले लेने का दारोमदार रख कर जनता को साफ दिखने की यह पहली कवायेत नहीं है जम्मू कश्मीर में मर रहे जवान इस बात का सबूत है के यह राजनीती है सरकारे किसी की भी हो चाहती अपना फ़ायदा ही है और कुछ नहीं / देश में किस कदर महगाई बढ़ रही है कितने लोग भूखे सोते है इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता देश का नागरिक भूखा हो यह भी फर्क नहीं पड़ता फरक पड़ता है तो बस यह की सरकारे कहा कहा और कितनी मजबुत है/     

गुवाहाटी/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *