फ़िरोज़ाबाद पुलिस की मुठभेड़, सरगना समेत 2 डकैत मुठभेड़ में घायल, कुल 9 डकैत गिरफ़्तार!

फ़िरोज़ाबाद बिग ब्रेकिंग…
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र का मामला

फ़िरोज़ाबाद पुलिस की मुठभेड़, सरगना समेत 2 डकैत मुठभेड़ में घायल, कुल 9 डकैत गिरफ़्तार!

कुख्यात कलुआ गैंग के डकैतों से हुई फ़िरोज़ाबाद पुलिस की मुठभेड़, सरगना समेत 2 डकैत मुठभेड़ में घायल, कुल 9 डकैत गिरफ़्तार

एडीजी आगरा श्री सतीश गणेश के दिशा निर्देशों के तहत काम करते हुए एसपी फ़िरोज़ाबाद की टीम को मिली बड़ी कामयाबी
शिकोहाबाद क़स्बे के सुप्रसिद्ध वर्मा ज्वैलर्स के यहाँ डकैती डालने से पहले ही दबोचे गए कुल 9 डकैत.

वाहन, असलाह, आभूषण और नक़दी की हुई बड़ी बरामदगी—

इनके क़ब्ज़े से 01 सफ़ेद स्कॉर्पियो कार, और साथ में 08 तमंचे, 01 रायफ़ल और 40 से ज़्यादा कारतूस बरामद.
20.00 किलोग्राम से अधिक चाँदी के आभूषण, क़रीब 50.0 ग्राम सोने के आभूषण, रूपया 1.0 लाख से अधिक नक़दी हुई बरामद.
थाना शिकोहाबाद, थाना फरिहा और थाना खैरगढ़ क्षेत्र में हुई चोरियों का हुआ खुलासा। तिजोरी भी हुई बरामद.
कलुआ गैंग के डकैत मूलत: ज़िला हाथरस के थाना सहपऊ इलाक़े के कुख्यात गाँव बाग़ बधिक के हैं निवासी.
इस गैंग से हुई पूछताछ के आधार पर सादाबाद निवासी मनोज नामक एक स्वर्णकार भी दबोचा गया, वही इनका माल खपाने का काम करता था। उसी के क़ब्ज़े से हुई है अधिकांश बरामदगी.
आने वाले 2-4 दिनों के भीतर जनपद मैनपुरी के करहल क्षेत्र, जनपद आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र व जनपद फ़िरोज़ाबाद के सिरसागंज इलाक़े में बहुत बड़ी बारदातों को देना चाहते थे अंजाम. इनकी गिरफ़्तारी से आगरा रेंज में घटित होने वाली बड़ी घटनाएँ टलीं.
शानदार गुड वर्क करते हुए कुख्यात डकैतों की गिरफ़्तारी करने वाली टीमों को एसएसपी अजय कुमार द्वारा दिया गया ईनाम और प्रशस्ति पत्र.
उच्चाधिकारियों ने भी की फ़िरोज़ाबाद पुलिस के गुड वर्क की भूरि भूरि प्रशंसा

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए से अमित लखनऊ सिंह नेगी की रिपोर्ट/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *