प्रान्तीय महाधिवेशन में किया सम्मानित !

प्रान्तीय महाधिवेशन में किया सम्मानित !

मुख्यमंत्री ने रविवार को हरिद्वार रोड स्थित एक स्थानीय वैडिंग प्वांइट में सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड के चतुर्थ प्रान्तीय महाधिवेशन में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन द्वारा जो 14 सूत्रीय मांग पत्र रखा गया है। उन मांगों को सरकार गंभीरता से लेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसदों एवं विधायकों से एक घण्टे का संवाद किया। प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए हम सबको आधुनिक तकनीक के अधिक से अधिक प्रयोग पर बल देना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद चमोली जनपद के अन्तिम गांव घेस को डिजिटल ग्राम बनाया गया है। देवभूमि डायलाॅग कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने चमोली के घेस एवं हिमनी तथा पिथौरागढ़ के पीपलकोट के सात सौ लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहल करते हुए प्रदेश में 47 ई-अस्पताल स्थापित किये गये है। जबकि पूरे देश में इनकी संख्या 144 है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के वरिष्ठ पेंशनर्स को सम्मानित भी किया। 
विधायक गणेश जोशी ने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारियों को अपने अनुभवों से सरंक्षक की भूमिका निभानी होगी। प्रदेश के तीव्र विकास के लिए अनुभवी लोगों का सुझाव जरूरी है।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *