प्रधानमंत्री मोदी ने किया केदारपुरी का शिलान्यास–अजय भट्ट!
प्रधानमंत्री मोदी ने किया केदारपुरी का शिलान्यास–अजय भट्ट!
कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा की कांग्रेस को अब इस बात का पछतावा हो रहा है की हमने क्यूँ नहीं किया और अब जिस प्रकार से प्रधानमंत्री ने वहा विकास करने की सुरुआत की तो अब लग रहा है कांग्रेस को हमने क्यों नहीं किया /
केदारपुरी में अब काम होने जा रहा है और कांग्रेस ने एक आद मंदिर ठीक करने से या एक दो घाट बनाने या सफाई करने से ज्यदा कोई काम नहीं किया /
प्रधानमंत्री मोदी ने वहा अब बीड़ा उठाया है और 700 करोड़ से नाई केदारपुरी का निर्माण होने जा रहा है कांग्रेस को पता नहीं क्यों मिर्च लग रही है/
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /