प्रधानमंत्री ने कहा गुजरात कांग्रेस की आख का रोड़ा !
प्रधानमंत्री ने कहा गुजरात कांग्रेस की आख का रोड़ा !
प्रधानमंत्री मोदी ने गाँधी नगर चुनावी रैली को संबोधित करते हुआ कांग्रेस पर कई वार किये जिस में कहा गया की कांग्रेस जिस प्रकार गुजरात में रैली करने आते प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ज्योति संघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गुजरात के प्रति उन का द्वेष इतना है की कांग्रेस के कार्यकर्ता की बलि गुजरात में भी सबसे पहले चढ़ती है /इस से साफ पता चलता है की इस पार्टी की आख में गुजरात चुभ था है इतिहास गवाह है मोरारजी भाई को निस्तेनाबुत करने के लिए पूरा परिवार लग गया था क्यूंकि कांग्रेस की आखं में वो चुभ रहे थे/
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर कई सवाल दागे कहा की जिस प्रकार से कांग्रेस चुनाव लडती है उन का विकास का मुद्दा नहीं होता है /और मैं कांग्रेस को चुनोती देता हु विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ो जनता को भ्रमित करना छोड़ दो गुजरात का विकास करना इनकी रूचि इन का स्वभाव ही नहीं इन का मुद्दा बस जातिवाद भ्रमिकता फैलाना इन की प्रमिकता है और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना इन की बस की बात ही नहीं है / उन्होंने यह भी कहा जिस परिवार का मुख्या भ्रष्टाचारी हो जमानत पर छुटा हो / और दूसरी तरफ आदर्शो विचारो की बात करता हो संकल्पबद्ध कार्यकर्ताओं की पार्टी है.यह विजय यात्रा उन्हें परेशान कर रही है यह इतने निचे गिर सकते है मैं कभी सोइच भी नहीं सकता था गुजरात के बच्चे बच्चे को पता है नर्बदा के मुद्दे पर हमें क्या क्या सहना पड़ा है लोकतंत्र में चुनाव यज्ञे होता जब जब यज्ञे होता है विघन डालने वाले वहा पहुच जाते है
दिल्ली / देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/