पूजा-अर्चना के दौरान मसूरी विधायक गणेश जोशी।
पूजा-अर्चना के दौरान मसूरी विधायक गणेश जोशी।
हरादून के जीएमएस रोड स्थित कुर्मांचल भवन परिसर में अपने पिता स्व0 श्याम दत्त जोशी की स्मृति में बनाये गये नवनिर्मित दुर्गा मंदिर के लोकार्पण अवसर के प्रथम दिन मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पूर्जा-अर्चना की। उन्होनें कहा कि दुर्गा मंदिर परम ब्रहम शक्ति स्वरुप है और मानव कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
शुक्रवार को पंडित चन्द्रशेखर जोशी द्वारा गणेश पूजन, यज्ञ मण्डप पूजन के बाद पाठ एवं मूर्तिवास किया गया। इस अवसर पर विधायक जोशी की धर्मपत्नी निर्मला जोशी, माता मोहिनी जोशी, मंयक जोशी, डीडी जोशी, घनानन्द जोशी आदि उपस्थित रहे।
—————————————————————
शनिवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रातः 09 बजे से पंच देवता पूजन एवं प्रातः 11 बजे से पाठ का आयोजन होगा। इस दौरान उत्तराखण्ड की राज्यपाल बैबी रानी मौर्य एवं हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता श्री मंगला एवं भोले महाराज उपस्थित रहेगें।
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report