पुलिस विभाग में नहीं चलेगा कोई भी गिफ्ट–पुलिस महानिदेशक !
पुलिस विभाग में नहीं चलेगा कोई भी गिफ्ट–पुलिस महानिदेशक !
अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार दीपावली पर्व के पुनीत अवसर पर पुलिस विभाग में एक स्वस्थ परम्परा बनाये जाने के उददेश्य से पुलिस विभाग के सभी पुलिसकर्मियों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों को किसी भी प्रकार की भेंट/उपहार/गिफ्ट आदि नहीं देने का आदेश सभी जनपदों प्रभारियों/इकाईयों/शाखाओं/वाहिनियों को इस आशय से निर्गत किया गया है कि अपने अधीनस्थ कर्मियों से इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।
जारी अशोक कुमार एडीजी की और से /
एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था,
एवं प्रवक्ता पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/