पुलिस महानिदेशक से 18 प्रशिक्षुओ ने की मुलाकात!
पुलिस महानिदेशक से 18 प्रशिक्षुओ ने की मुलाकात!
उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी में सिविल जज(अवर खण्ड)-2014 बैच के शैक्षिक भ्रमण पर आये 18 प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारियों ने श्री अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड से पुलिस मुख्यालय में भेंट की।
इस अवसर पर श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था ने प्रशिक्षु अधिकारियों को उत्तराखण्ड पुलिस के संगठनात्मक ढांचे तथा पुलिस की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
श्री रतूड़ी से अपने उदबोधन में कहा कि पुलिस व न्यायिक व्यवस्था जनता के संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण के लिये कार्य करते है इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें एक दूसरे के साथ समन्वय बनाये रखना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होने प्रशिक्षु अधिकारियों से आधुनिक तकनीकि विधाओं तथा वैज्ञानिक/डिजीटल साक्ष्यों के सम्बन्ध में स्वयं को समय-समय पर अद्यावधिक रखने की अपेक्षा की।
इस अवसर पर श्री नृप सिहं नपच्याल, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण एवं उक्त प्रशिक्षुओं के साथ श्री विवेक बी0शार्मा, निदेशक, उत्तराखण्ड ज्यूडिशियल एंड लीगल एकेडमी भी उपस्थित रहें।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!