पुलिस ने किया बड़ा खुलासा गिरफ्त में चार मोबाइल चोर!
पुलिस ने किया बड़ा खुलासा गिरफ्त में चार मोबाइल चोर!
राजधानी देहरादून में पुलिस ने चार शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है,,,जिनके पास से 45 मोबाइल 1 डी वी आर, 02 बिल बुक और 1 मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद किया है। चारों आरोपी
पुलिस ने किया बड़ा खुलासा गिरफ्त में चार मोबाइल चोर!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
बिहार के रहने वाले है , यह चारों देहरादून में एनडीए की कोचिंग कर रहे थे,, पिछले कई महीनों से शहर में शटर तोड़कर मोबाइल फोनों की चोरी की घटनाओं को ये अंजाम दे रहे थे। बताते चलें की डोईवाला और प्रेमनगर की कई दुकानों मेें चोरी की घटनाएं हुई थीं, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई थी। देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया की यह चारों आरोपी अपने महँगे शौकों को पूरा करने के लिए मोबाइल चोरी किया करते थे और बड़े शातिर तरीके से फर्जी बिल बनाकर कोरियर के द्धारा भी मोबाइल बेच दिया करते थे,,, फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों से लगभग 5 लाख के 45 मोबाइल बरामद किये है और कई मोबाइल आरोपियों के द्वारा जो कोरियर के माध्यम से बाहर भेजे जा रहे थे उन कोरियर को रूकवाया गया है। पुलिस की माने तो जल्द ही और चोरी किये गये फोनों की बरामदगी भी की जायेगी।
बाइट – निवेदिता कुकरेती, एसएसपी, दून
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखण्ड की राजधानी से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट