पीरियड्स से शहीदों की तुलना पड़ा मंहगा !
पीरियड्स से शहीदों की तुलना पड़ा मंहगा !
जिस प्रकार सैनिको पर किये गए ट्वीट सामने आया इस्ताम्बुल में उसे लेकर मिस तुर्की उन का ताज छीन लिया गया आप को बता दे इतिर एसेन ने पिछले साल हुए तख्तापलट के प्रयास के बाद अपने पिरियडस के खून की तुलना सहीदो के खून से की थी इस के बाद प्रतियोगिता के आयोजको को ने इस की जानकारी मिलते ही इसे अस्वीकार किया था साथ ही कुछ घंटो बाद ही उन का ताज वापस लेलिया गया था /
जब की इतिर एसेन ने कहा भी था की उन की मंशा राजनीति करनी की नहीं थी यह ट्वीट 15 जुलाई को तख्तापलट की पहली वर्षगाठ के करीब उन की संख्या लगभग 250 है उन्होंने कहा सैनिकों से लड़ते हुए मारे गए थे बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने लिखा था 15 जुलाई, शहीद दिवस के दिन आज सुबह मुझे पीरियड्स आ गया था जो प्रतीकात्मक रूप से हमारे शहीदों का खून बहाकर यह दिन मना रही हू/
दिल्ली/ देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /