पीएम के संबोधन के बाद, 6 अप्रैल से शुरू होगा बीजेपी का लोकसभा चुनाव अभियान !

नई दिल्ली से कुमार गौरव की रिपोर्टः बीजेपी 6 अप्रैल से देश भर में लोकसभा चुनाव को लेकर मेगा आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर देश भर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर,उन्हें चुनावी जीत का मंत्र भी देंगे ।

बीजेपी के स्थापना दिवस समरोह यानी 6 अप्रैल की तैयारी देश भर में चल रही है। बीजेपी अपने स्थापना दिवस के दिन से ही लोकसभा चुनाव के प्रचार की औपचारिक शुरुआत करेगी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ इसकी शुरुआत होगी।

आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत करेगी बीजेपी

लोकसभा चुनाव प्रचार के पहले चरण में बीजेपी कई आउटरीच कार्यक्रम शुरू करेगी। सबसे पहले बीजेपी 6 से 14 अप्रैल तक बीजेपी सामाजिक समरसता सप्ताह मनाएगी। पीएम मोदी अपने अभिभाषण के जरिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सामाजिक समरसता का मंत्र भी देंगे।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को पत्र के जरिए कहा है कि 6 अप्रैल को सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी नेताओं को संबोधित करेंगे। जिसे राज्य, जिला, मंडल, बूथ स्तर तक के कार्यालयों में इकट्ठा होकर सुनें। पार्टी ने राज्य इकाइयों को कहा है कि हरेक बूथ पर बूथ समिति और पन्ना प्रमुख पीएम का भाषण सुनें और सभी बूथ अध्यक्ष अपने-अपने घरों पर बीजेपी का झंडा लगाएं।

एक करोड़ ओबीसी परिवारों तक पहुंचेगी बीजेपी

इसके अलावा बीजेपी ओबीसी मोर्चा राहुल गांधी द्वारा मोदी समाज पर दिए बयान को लेकर चलाए जाने वाले कैंपेन की भी शुरुआत इस दिन यानी पार्टी के स्थापना दिवस के दिन से चलाएगी। इसके तहत एक लाख गांव में एक करोड़ ओबीसी परिवार तक बीजेपी पहुंचेगी और कांग्रेस पार्टी को ओबीसी का विरोधी साबित करने का प्रयास करेगी।

पार्टी ने स्थापना दिवस के बहाने आम जन तक सरकार के कार्यक्रमों को पहुंचाने के लिए भी पूरी तैयारी की। पीएम के संबोधन के बाद बीजेपी के देश भर के कार्यकर्ता केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा और संगोष्ठी का आयोजन देश के हर जिले और तहसील स्तर पर करेंगे ।

कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे पीएम

बीजेपी ने लोकसभा के लिए इस बार बड़ा लक्ष्य तय किया है । इसके लिए समय से पहले पार्टी अपने तमाम कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में ला रही है। लिहाजा बीजेपी अपने स्थापना दिवस के दिन से चुनावी प्रचार का बिगुल फूंकने जा रही है । इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी देश भर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का मंत्र भी देंगे । इसके साथ भी बीजेपी का लोकसभा चुनाव का अभियान शुरू हो जाएगा।

 

आइडिया फॉर न्यूज के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *