पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री को 7 वर्ष की सजा!
पाकिस्तान की भ्रस्टाचार विरोधी अदालत ने सोमवार को पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के एक मामले में 7 साल की जेल की सजा सुनाई है. यह सजा उन्हें अल अजीजिया मामले में सुनाई गई है. साथ ही एक मामले में उन्हें बरी कर दिया गया है.
इस्लामाबाद की कोर्ट को आज शरीफ के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के दो मामलों में फैसला सुनाना था. इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश मोहम्मद अर्षद मलिक ने 68 वर्षीय शरीफ के खिलाफ फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट और अल अजीजिया मामलों में पिछले हफ्ते सुनवाई पूरी कर लेने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली/देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट