पदयात्रा चौथा दिन जनता को केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार!
मसूरी विधानसभा क्षेत्रार्न्तगत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किशनपुर, कैनाल रोड़ से गबर सिंह बस्ती, लग्जरिया फार्म होते हुए वीर गबर सिंह बस्ती से कांठबगला होते हुए सांई मंदिर से दांयी ओर राजपुर चौक से बाजार, शहनशाही तक पदयात्रा निकाली और जनता को केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया।
मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा ने बताया कि शनिवार 06 अक्टूबर को इस पद यात्रा को कुठालगेट से प्रारम्भ करते हुए डीआईटी के बाद भगवन्तपुर, गुनियालगांव, बिष्टगांव में यात्रा का समापन किया जाऐगा। उन्होनें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं से पदयात्रा में सम्मिलित होने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा आदि उपस्थित रहे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /