पत्रकारों पर हो रहे हमलों को लेकर महानिदेशक से मुलाकात-विश्वसजीत सिंह नेगी।
- पत्रकारों पर हो रहे हमलों को लेकर महानिदेशक से मुलाकात-विश्वसजीत सिंह नेगी।
*प्रदेश में पत्रकार उत्पीड़न के मामलो पर पुलिस की भूमिका के संबंध में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस महानिदेशक से मुलाकात प्रदेश भर में जिस प्रकार से पत्रकारों पर हमले हो रहे है और जिस प्रकार से पत्रकारों के लिये जाच का भरोसा दे कर पुलिस प्रशासन द्वारा गुमराह किया जाता है उस से पत्रकारों में रोश का माहौल बना हुआ है जब कि पुलिस महानिदेशक ने प्रितिनिधि मंडल को अस्वस्थ किया जाच के बाद अपराधियो पर जल्द कार्यवाही की जाएगी ।
*विश्वजीत सिंह नेगी*
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट