नरेंद्र नागास्तिक व यू के वुड प्रोडक्शन पहाड़ से पलायन संस्कृति को लेकर ऑडिशन।
नरेंद्र नागास्तिक व यू के वुड प्रोडक्शन पहाड़ से पलायन संस्कृति को लेकर ऑडिशन।
नरेंद्र नागास्तिक व यू के वुड प्रोडक्शन द्वारा न्यू ऐरा एकेडमी , कारबारी देहरादून में आने वाले एल्बम व शार्ट फिल्म्स के लिए ऑडीशन आयोजित किया गया। पहाड़ में हो रहे पलायन और संस्कृति से दूर नवजवानों को वापस लाने और सरकार की दूरगामी योजनाओ से रूबरू जागरूकता लाने का सहज प्रयास प्रोडक्शन करने जा रहा है।
जिसमें मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या मोनिका रावत जी ने आये हुए कलाकारों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री रजनीश ध्यानी जी व श्री अभिनव मधवाल जी ने कलाकारों के उत्साह की काफी प्रशंसा की। जूरी मेम्बर्स अमित सिंह नेगी, श्री नीरज देवली, अशोक कुंवर जी ने भी आये हुए कलाकारों के प्रदर्शन की काफी प्रसंशा की।
प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर नरेंद्र रावत व सचिन सर ने सभी कलाकारों को उनके उत्तम प्रदर्शन की सरहाना करते हुए शुभकामनाये दी।
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।