देहरादून लापता जवान राजेन्द्र सिंह नेगी का मिला पार्थिव शरीर
देहरादून
लापता जवान राजेन्द्र सिंह नेगी का मिला पार्थिव शरीर
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया के जरिये दी जानकारी
सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना
कहा- शाहिद के परिवार के साथ हमेशा खड़ी है राज्य सरकार
हिमखलन के चलते इसी साल जनवरी में लापता हुए थे शाहिद राजेन्द्र सिंह नेगी
शाहिद की पत्नी भी शहीद को ढूंढने की कर रही थी मांग
Idea for news ke liye cm avas se amit singh negi ki report.