दिल्ली में फिर ऑड-ईवन लागू !

दिल्ली में फिर ऑड-ईवन लागू !

दिल्ली में धुंध का प्रभाव बढ़ने से जिस प्रकार से दिल्ली प्रभावित हुआ है उस को लेकर दिल्ली सरकार ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया और औड -ईवन फोर्मुले को लागू कर दिया गया/दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत कहा की 13 से 17 नम्बर के बीच राजधानी यह व्यवस्था लागु की गई है जिस प्रकार दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण की स्थिति इस लेबल तक जा पहुची के लोगो को साँस लेना मुस्किल हो गाया है /इस योजना के तहत निजी वाहन चलेंगे जिन की आखरी संख्या सम होगी तथा दुसरे दिन उन वाहनों को चलने की इज़ाज़त नहीं होगी जिन की संख्या विषम होगी साल 2016 में एक जनवरी से 15 जनवरी और 15 अप्रेल से 30 अप्रेल तक सम विषम योजना यह दो चरणों में लागु की गई थी/

दिल्‍ली हाईकोर्ट ने ऑड-ईवन फॉर्मूले पर विचार के लिए कहा था और सी से दिल्ली के साथ एन सी आर में प्रदूषण बहुत जायदा होने के कारन पर्यावण मंत्रालय और कंट्रोल एजेंसियों की बैठक करने के आदेश किये थे जिस पर जल्द कारवाही करने के आदेश किये है / इस बैठक इ क्लाइमेट सचिव को भी बुलाया गया था और इस के साथ ही दुसरे राज्य के सचिवो को भी मीटिंग में रहने को कहा जिस से इस पर जल्द कारवाही की जा सके /लेकिन जिस प्रकार से दिल्ली वासी इस बात को नजर अंदाज करते है और इस से बेपरवाह है तो क्या इस पर पूरी तरह से काबू पाया जा सकता है/

दिल्ली /देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *