थल सेना दिवस के अवसर पर अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
थल सेना दिवस के अवसर पर अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
देहरादून 15 जनवरी: थल सेना दिवस के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के लाल गेट स्थित शहीद स्मारक में माॅ भारती की रक्षा के लिए शहीद हुए देश के वीरों को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद मसूरी विधायक गणेश जोशी ने उत्तराखण्ड सब एरिया के मुख्यालय में जीओसी और डिप्टी जीओसी से मुलाकात कर उन्हें सेना दिवस की बधाई दी। उन्होनें सब एरिया के डिप्टी जीओसी बिग्रेडियर एसएन सिंह को पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान भी किया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, राज्यमंत्री टीडी भूटिया, संध्या थापा, ज्योति कोटियाल, संजय थपलियाल, मनोज जोशी आदि उपस्थित रहे।
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।