डोभालवाला क्षेत्र में लोगों को हैंडवाॅश एवं जूस देती भाजयुमो नेता नेहा जोशी
डोभालवाला क्षेत्र में लोगों को हैंडवाॅश एवं जूस देती भाजयुमो नेता नेहा जोशी
आज दिनाॅक 10 अप्रैल 2020 को भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी नेहा जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के डोभालवाला, अहीरमण्डी आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर 550 से अधिक लोगों को हैंडवाॅश एवं जूस प्रदान किया। उन्होनें कहा कि लाॅकडाउन के दौरान घर में रहें और किसी भी चीज की आवश्यकता होने पर स्थानीय प्रशासन अथवा मुझे सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि हैंडवाॅश का प्रयोग लगातार हाथ धोने में करते रहे ताकि कोरोना वायरस को जड़ से खत्म किया जा सके। इस दौरान वह सोशल डिस्टिेंसिग का विशेष ध्यान देती नजर आयी। इस अवसर पर भाजपा के वार्ड अध्यक्ष जीवन लामा भी उपस्थित रहे।
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.