जम्मू कश्मीर में हुए दो हमलो में सात घयल!
जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने छह घंटों के अंतराल में दो बड़े हमलों को अंजाम दिया आतंकियों ने सुरक्षाबलों सहित स्थानीय नागरिकों को भी निशाना बनाया है पहला हमला सोमवार आज दोपहर के बटपाल इलाके में किया वहीं दूसरा हमला सोमवार शाम करीब छह बजे पुलवामा के तहाव इलाके में अंजाम दिया इन हमलो में सात लोग हताहत हुए हैं जिसमें सीआरपीएफ के चार जवानों सहित तीन स्थानीय नागरिक शामिल हैं/ सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती वाले आंतकियो की तलाश में सुरक्षाबलो की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर की तलाश शुरू कर दी है/
हमले करने के लिए आतंकियों ने पत्थरबाजों की भीड़ का सहारा लिया
सुरक्षाबल से जुडे़ वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सीआरपीएफ की 182वीं बटालियन में तैनात ट्रुप की तैनाती पुलवामा के तहाव इलाके में थी. यहां पर सीआरपीएफ के जवानों की मुख्य जिम्मेदारी कानून-व्यवस्था को बहाल रखने की थी. दोपहर करीब 4.17 बजे पत्थरबाजों की भीड़ ने जवानों पर हमला बोल पहले पत्थरबाज जवानों पर पत्थरों बजी करते रहे भीड़ के बीच से आतंकियों ने ग्रेनेड से सीआरपीएफ जवानों पर हमला कर दिया जिस में चार जवान सहित तीन नागरिको को पुलवामा के यूनिट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है गंभीर बनी हुई है/
दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /