जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की रोक ख़तम!
रमजान के दौरान जम्मू कश्मीर में जिस ऑपरेशन पर रोक लगाई गई थी सूत्रों के मुताबिक अब उसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा सूत्रों के हवाले से खबर है गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है इस फैसले के बाद से अब कश्मीर में सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की पूरी छूट होगी/ आप को बता दें कि सरकार ने रमजान के महीने के दौरान कश्मीर में ऑपरेशन नहीं करने का ऐलान किया था. इस आदेश के साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यह भी कहा था, ‘कश्मीर में ‘सीजफायर’ नहीं है बल्कि कार्रवाई कुछ समय के लिए रोक देना था उन्होंने यह भी कहा था कि सेना हाथ बांधकर नहीं बैठी है किसी भी आतंकी गतिविधि के होने पर हम ऑपरेशन दोबारा शुरू करेंगे.
19 मई से अब तक हुए आतंकी हमलों में सुरक्षाबलों ने 17 आतंकियों को मार गिराया है. वहीं इस दौरान सुरक्षाबलों के 4 जवान शहीद हुए है.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक दल पर हमला किया पुलिस ने बताया कि हमले में किसी की जान नहीं गई आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है/
दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /