जनता का 2.26 लाख करोड़ का नुकसान!

जनता का 2.26 लाख करोड़ का नुकसान!

कारोबारी सत्र के अंतिम दिन शेयर मार्किट में भारी गिरावट आई शुक्रवार को सेंसक्स और निफ्टी दोनों में ही 1.8 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेश्कों को 2.26 लाख करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान हुआ. क्रिसमस से पहले आई इस गिरावट के बाद बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटल 145.56 लाख करोड़ रुपये से घटकर 143.30 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बाजार में गिरावट रीयल्टी, बैंकिंग, आईटी और वाहन क्षेत्र की बड़ी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली और वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से भारी गिरावट दर्ज की गई है /
साप्ताहिक सेंसेक्स 527.93 अंक नीचे बंद हुआ
ब्रोकरों के अनुसार अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मेक्सिको पर सुरक्षा दीवार के लिए कोष मांगे जाने पर तकरार के कारण अमेरिका में संघीय सरकार का कामकाज बंद होने के डर से वाल स्ट्रीट समेत एशियाई कारोबार के अंत में बंबई शेयर का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 689.60 अंक यानी के 1.89 प्रतिशत टूटकर 35,742.07 अंक पर आ गया. वहीं निफ्टी 197.70 अंक या 1.81 प्रतिशत के नुकसान से 10,754 अंक पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 527.93 अंक और निफ्टी में 134 अंक की गिरावट आई.
वही बैंकिंग शेयरों में भी गिरावट रही
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, मारुति, एलएंडटी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, विप्रो और इंडसइंड बैंक चार प्रतिशत तक टूट गए. वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी, पावरग्रिड और कोल इंडिया के शेयर एक प्रतिशत तक चढ़ गए. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में भारी बिकवाली देखने को मिली. मिडकैप में 1.79 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप में एक प्रतिशत की गिरावट आई.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *