चीन को अजीत डोभाल से लगा डर बताया साजिशकर्ता!

चीन को अजीत डोभाल से लगा डर बताया साजिशकर्ता!

चीनी मिडिया लगातार डोकलाम विवाद को लेकर भारत पर हमला कर रहा है. अजीत डोभाल के दौरे से पहले चीनी मीडिया ने भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को निशाने पर लिया है/ चीन सरकार के मुखपत्र माने जाने वाले अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय लेख में डोभाल को डोकलाम में तनाव का ‘मुख्य साजिशकर्ता’ करार दिया है/ इस लेख में ब्रिक्स की मीटिंग में भारतीय और चीनी एनएसए की बैठक में सुलह का रास्ता निकलने की अटकलों को भी खारिज किया गया है/अखबार में साफ लिखा गया है कि अगर भारत पहल करते हुए खुद से सेना नहीं हटाता तो चीनी सेना जवाबी कार्रवाई कर सकती है/

अजीत डोभाल के चीन दौरे को लेकर भारतीय मीडिया उम्मीदें लगाए बैठा है कि इससे दोनों देशों की सेनाओं के बीच जारी गतिरोध का हल निकल सकता है  चीन ने कहा भारत का इस इलाके से सेना हटाना पहली शर्त है/

चीन तब तक भारत से कोई बात नहीं करेगा, जब तक उनकी सेना बिना किसी शर्त चीनी क्षेत्र से हट नहीं जाती. भारत को अपना भ्रम दूर कर लेना चाहिए. निश्चित तौर पर डोभाल का चीन दौरा भारत के मनमुताबिक इस टकराव को खत्म करने का मौका नहीं है/

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक एक नियमित कांफ्रेंस है जो ब्रिक्स सम्मेलन से पहले की तैयारी के लिए होती है. यह भारत-चीन सीमा विवाद का मंच नहीं है/

दिल्ली / देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह  नेगी की रिपोर्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *