ग्रैंड फिनाले’ में दिखा मलाइका अरोड़ा का जलवा!
ग्रैंड फिनाले’ में दिखा मलाइका अरोड़ा का जलवा!
मिस दिवा ग्रैंड फिनाले’ में दिखा मलाइका अरोड़ा का जलवा मलाइका अरोड़ा लगातार सुर्खिया बटोरने में लगी आज इस अंदाज में नजर आई पिछले बार जिस प्रकार से अर्जुन कपूर के साथ जोड़ कर देखा जा रहा था और उन को कही भी किसी पार्टी में एक साथ देखा जा सकता था दोनों के सम्बन्ध मधुर लग रहे थे लेकिन अब जब की मीडिया से छुपा छुपाई खेल रही थी तो मीडिया को झसा देने के लिए एक और मौका था मिस दीवा ग्रैंड फिनाले का जिस में वो होत्ट्स लग रही थी येह भी अपना जलवा देखने में मलाइका कामयाब रही /
दिल्ली/ देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/