कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी झंडा रोहण में उड़ाई गई डिस्टनसिंग धजिया।
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी झंडा रोहण में उड़ाई गई डिस्टनसिंग धजिया।
ग्राम रावली महदूद , थाना सिडकुल, मेंमनोज पाल के घर से मनोज का छोटा भाई प्रमोद पाल 2 दिन पहले कोरोना पोजटिव आया है , ओर दूसरा दीपक पेगवाल के पापा भी कोरोनो positiv है ये व्यक्ति होम qurintin न होकर गॉव में घूम रहे है इस के बावजूद लोगो की भीड़ ने सभी नियम ताक पर रख कर लोगो को संक्रमित करने का काम किया उसके बावजूद गांव के कई लोगों ने एसडीएम डीएम और एसएसपी कार्यालय में यहां तक कि थाने में भी इसकीी सूचना दी लेकिन किसी ने भी वहां की सुध नहीं ली अब ऐसे में सरकार जिस प्रकार से सोशल डिस्टेंसिंग या अपने आप को कोरोनावायरस से बचाने की पूरी कोशिश में लगी लगी हुई है और समाज के लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है तो वहीं कुछ ऐसे लोग समाज में कोरोनावायरस फैलाने काम कर रहे हैं इसकी सूचना 2 दिन पहले बड़े अखबारों में भी छपी इसके बावजूद किसी ने भी यहां का संज्ञान ले लिया जो गंभीर समस्या कोरोनावायरस से उत्पन्न हुई है उस पर यदि इस प्रकार के लोग समाज को दत्ता बता रहे हैं इन पर कारवाई कब होगी
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए हरिद्वार से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट