केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह से मुलाकात करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने मुलाकात की। उन्होनें देश भर में किसानों को प्रोत्साहित करने वाली किसान कल्याण योजनाओं के लिए केन्द्रीय मंत्री का आभार जताया।
विधायक गणेश जोशी ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि नैसर्गिक अभिजनन हेतु भैंसा सांड़ों के क्रय हेतु भारत सरकार से राज्य को मिलने वाली धनराशि अवमुक्त नहीं होने के कारण प्रदेश भर में भैंसा सांड़ों की कमी है।
राज्य में उत्तराखण्ड लाईवस्टॉक डेवलपमेन्ट बोर्ड के माध्यम से राज्य में नैसर्गिक अभिजनन हेतु भैंसा सांड़ उपलब्ध कराये जाते है लेकिन वर्तमान में भारत सरकार द्वारा यू.एल.डी.बी. को इस मद अन्तर्गत किसी भी प्रकार की धनराशि अवमुक्त नहीं हो पायी है, जिस कारण यू.एल.डी.बी. द्वारा राज्य में नैसर्गिक अभिजनन हेतु भैंसा सांड़ों का वितरण सम्भव नहीं हो पा रहा है। जिससे राज्य के पशुपालकों को इस योजनान्तर्गत नैसर्गिक अभिजनन हेतु भैंसा सांड़ उपलब्ध कराये जा सकें।
केन्द्रीय मंत्री ने विधायक गणेश जोशी को इस मद के अर्न्तगत धनराशि जारी किये जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि कृषकों के कल्याण के लिए मोदी सरकार लगातार कार्य कर रही है।
डाकरा में आयुष्मान योजना के शिविर का निरीक्षण करते मसूरी विधायक।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने डाकरा में अटल आयुष्मान उत्तराखड योजना के शिविर का निरीक्षण किया। उन्होनें लाभार्थियों से शिविर के दौरान होने वाली असुविधाओं के सम्बन्ध में भी वार्ता की। डाकरा में पिछले तीन दिनों से लगातार आयुष्मान योजना का कैम्प चल रहा है। उन्होनें बताया कि 12 जनवरी को मसंदावाला में आयुष्मान योजना का शिविर लगाया जाऐगा। इस अवसर पर विष्णु गुप्ता, देवेन्द्र पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
Report of Amit Singh Negi for idea for news from Dehradun.