कुठाल गेट की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात-गणेश जोशी!
कुठाल गेट की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात-गणेश जोशी!
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात करते मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं अन्य
वन टाइम सेटेलमेंट लागू होने तक यथास्थिति बनाये रखने के आदेश
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने एक प्रतिनिधिमण्डल के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने
कुठाल गेट की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात-गणेश जोशी!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
सचिवालय में मुलाकात कर वन टाइम सेटलमेंट नीति के लागू होने तक देहरादून मसूरी मार्ग पर कुठालगेट से क्रिकेंग तक (भट्टा गांव एवं क्यारकुली सहित) सड़क किनारे निजी भूमि में बने व्यवसायिक दुकानों एवं मकानों का चिन्हिकरण एवं ध्वस्तीकरण रोके जाने के सम्बन्ध में मुलाकात की।
बुधवार को सचिवालय में मुलाकात कर अवगत कराया कि देहरादून मसूरी मार्ग पर कुठालगेट से क्रिकेंग तक, जिसमें भट्टा गांव एवं क्यारकुली भी सम्मिलित है, बताया कि सभी व्यवसायी स्थानीय निवासी हैं और अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए अपनी निजी भूमि पर लम्बे समय से व्यवसाय कर रहे हैं।
उन्होनें कहा कि एक ओर सरकार द्वारा मसूरी के लिए वन टाइम सेटलमेंट नीति बनाकर स्थानीय लोगों को लाभान्वित किया जाना है और दूसरी ओर, जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण द्वारा व्यवसायियों को परेशान किया जा रहा है। मसूरी में बनाये गये अधिकत्तर होटल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्व में आवासीय भवन थे किन्तु पर्यटन के दृष्टिगत लोगों द्वारा इन्हें होटल का रुप दिया गया ताकि स्थानीय स्तर पर व्यवसाय हो सके, और आर्थिकी मजबूत हो। विधायक जोशी ने ग्रामीणों की परिस्थितियों के मद्देनजर वन टाइम सेटलमेंट नीति आने तक देहरादून मसूरी मार्ग पर कुठालगेट से क्रिकेंग तक (भट्टा गांव एवं क्यारकुली सहित) सड़क किनारे निजी भूमि में बने व्यवसायिक दुकानों एवं मकानों का चिन्हिकरण एवं ध्वस्तीकरण रोकने का अनुरोध किया।
इससे पहले प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी सी रविशंकर से मुलाकात कर इस समस्या को हल करने को कहा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर, मण्डल महामंत्री दीपक पुण्डीर, सुन्दर सिंह कोठाल, दयाल सिंह रावत, विक्रम सिंह, राकेश रावत, बलवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/