एक शाम कारगिल शहीदों के नाम!
एक शाम कारगिल शहीदों के नाम!
कारगिल विजय दिवस ‘‘शौर्य दिवस‘‘ की तैयारियों को लेकर सैनिक कल्याण निदेशालय में बैठक लेते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई का दिन कारगिल विजय दिवस ‘‘शौर्य दिवस‘‘ के रुप में मनाया जाता है। शौर्य दिवस की तैयारियों के लिए वीरवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी की अध्यक्षता में कालीदास रोड़ स्थित सैनिक कल्याण निदेशालय में बैठक का आयोजन किया गया। कारगिल दिवस को वृहद्व कार्यक्रम के रुप में मनाये जाने के लिए विधायक जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि 23 जुलाई को हाथीबड़कला स्थित सर्वे प्रेक्षागृह में एक शाम-शहीदों के नाम‘‘ कार्यक्रम होगा जिसमें कारगिल युद्व की डाक्युमेन्टिरी सहित देश-भक्ति गीतों के माध्यम से शहीदों को याद किया जाऐगा।
बैठक में यह बात भी सम्मुख आयी कि मौसम विभाग द्वारा 26 जुलाई को भारी बारिश के अलर्ट जारी किया गया है, जिसके बाद तय हुआ कि इस वर्ष का कार्यक्रम ओएनजीसी कम्युनिटी सेंटर में किया जाऐगा और वीरता चक्र प्राप्त एवं शहीदों की वीर नारियों को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा सम्मानित भी किया जाऐगा। यह भी तय हुआ कि इससे पहले मुख्यमंत्री द्वारा गांधी पार्क में शहीदों को श्रृद्वासुमन अर्पित करेगें।
बैठक में यह भी तय हुआ कि 23 जुलाई को सर्वे प्रेक्षागृह हाथीबड़कला में एक शाम शहीदों के नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया जाऐगा और इस कार्यक्रम में कारगिल युद्व की फिल्म डाॅक्युमेन्टिरी दिखाई जाऐगी तथा संस्कृति विभाग इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए अपना सहयोग प्रदान करेगा। सैनिक कल्याण निदेशालय द्वारा यह भी तय किया गया कि प्रत्येक क्षेत्र से पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की जाऐगी और आर्मी के बैंड के साथ मुख्यमंत्री द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की जाऐगी।
बैठक में सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर केबी चंद, उपनल के प्रबंधक निदेशक ब्रिगेडियर पीपीएस पाहवा, सैनिक कल्याण विभाग के अपर सचिव प्रदीप सिंह रावत, उपनिदेशक सैनिक कल्याण मेजर गुरुंग, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर कौशिक, बिग्रेडियर केजी बहल, कर्नल बीएम थापा, पीटीआर शमशेर सिंह बिष्ट, कैप्टन अमर सिंह गुंसाई, विनोद कुमार, गौरव सैनानी संगठन के अध्यक्ष प्रदीप राणा, मातबर सिंह सहित देहरादून के कई पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट !