कांग्रेस संचालन समिति की बैठक में लिया गया निर्णय दिग्गत होगी दूर!

कांग्रेस संचालन समिति की बैठक में लिया गया निर्णय दिग्गत होगी दूर!

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन, देहरादून में कांग्रेस चुनाव संचालन समिति की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की उपस्थिति में समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में  कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया। 
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये तथा पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में पार्टी द्वारा अपनाई जा रही रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। समिति की बैठक में यह भी तय हुआ कि सभी समिति के सदस्य 5-5 वार्डों में चुनाव प्रचार का जायजा लेंगे तथा चुनाव प्रचार में आ रही दिक्कतों से प्रदेश कार्यालय को अवगत करायेंगे। देहरादून मेयर प्रत्याषी दिनेश अग्रवाल से समन्वय की जिम्मेदारी समिति के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट  प्रमोद कुमार सिह,डाॅ0 आरपी रतूड़ी, नीनू सहगल, नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा एवं महानगर अध्यक्ष लालचन्द षर्मा को सौंपी गई। 
बैठक में पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिश्ट पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेष उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, प्रमोद कुमार सिंह, प्रभुलाल बहुगुणा, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, महानगर महिला अध्यक्ष श्रीमती कमलेष रमन, ताहिर अली, डा0 आर.पी. रतूड़ी, डा0 प्रदीप जोशी, डी.वी. क्षेत्री, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भण्डारी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र नेगी, उपस्थित थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *