कांग्रेस ने चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करनेवालों पर की कार्यवाही!
कांग्रेस ने चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करनेवालों पर की कार्यवाही!
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति द्वारा नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर जिला कांग्रेस कमेटियों एवं प्रत्याशियों से मिली सिकायतों के उपरान्त पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ पार्टी विरोधी कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ अनुशानात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निश्कासित किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि जिन लोगों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निश्कासित किया गया है उनमें नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल के अध्यक्ष मारूति षाह, जिला कांग्रेस सेवादल चमोली के अध्यक्ष संजय रावत, अनुसूचित जाति विभाग के रूद्रप्रयाग जिलाध्यक्ष कुंवर लाल आर्य तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री खजान पाण्डेय को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी से 6 साल के लिए निश्कासित कर दिया गया है।
धस्माना ने यह भी बताया कि कई अन्य लोगों से भी स्पश्टीकरण मांगा गया है तथा संतोशजनक उत्तर न मिलने पर उनके खिलाफ भी अनुशानात्मक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक अनुशासित संगठन है तथा इसमें यदि अनुशासनहीनता होती है तो उसे कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा तथा जो भी पार्टी अनुशासन को तोड़ेगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /