कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु 6 सदस्यीय नामित!
कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु 6 सदस्यीय नामित!
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तराखण्ड में कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु 6 सदस्यीय प्रदेष चुनाव प्राधिकरण का गठन किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व सांसद एवं प्रदेष चुनाव अधिकारी श्री जे.पी. अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रदेष चुनाव प्राधिकरण का गठन करते हुए प्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री जोत सिंह बिश्ट, प्रदेष महामंत्री श्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी एवं विधायक श्री गोविन्द सिंह कुंजवाल को प्रदेष चुनाव प्राधिकरण का सदस्य मनोनीत किया है। प्रदेष चुनाव सहअधिकारी श्री सचिन नायक एवं श्री गगनदीप सिंह प्रदेश चुनाव प्राधिकरण में विषेश आमंत्रित सदस्य होंगे।
श्रीमती दसौनी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेष चुनाव प्राधिकरण को संगठनात्मक चुनाव समय पर सम्पन्न कराये जाने हेतु दिषा निर्देष भी जारी किये गये हैं। इसी परिपेक्ष में दिनांक 7 जुलाई, 2017 को उत्तराखण्ड प्रदेष चुनाव प्राधिकरण एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्वाचित जिला चुनाव अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में संगठनात्मक चुनावों की प्रगति की समीक्षा की जायेगी।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट !