कांग्रेस कर रही बैठके मजबूती के लिए — गरिमा!
कांग्रेस कर रही बैठके मजबूती के लिए — गरिमा!
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कि बैठक में कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनावों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में संगठन की मजबूती तथा संगठन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई साथ ही सभी विभागों एवं प्रकोष्ट की प्रदेश कार्यकारिणी सहित जिला व ब्लाक स्तर की कार्यकारिणी के गठन पर भी विस्तार से चर्चा हुई तथा भविश्य की रणनीति पर विचार-विमर्ष किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आगामी नगर निकाय एवं सहकारिता चुनावों के लिए अभी से मजबूती के साथ जुट जाना होगा तथा इन चुनावों में अधिक से अधिक कांग्रेस उम्मीदवारों की विजय सुनिष्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को मिलजुल कर पार्टी की मजबूती के लिए प्रयास करने होंगे तथा पार्टी के सभी कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिष्चित करनी होगी। प्रदेष अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने सभी प्रकोश्ठों के अध्यक्षों को निर्देषित किया कि विधानसभा चुनावों के उपरान्त पार्टी के संभी संगठनों को पुनर्जीवित करने के लिए वे अपने-अपने प्रकोश्ठों व विभागों का काम यथावत रखें तथा पार्टी के कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिष्चित करने के साथ ही अधिक से अधिक लोगों विशेष कर महिलाओं व युवा वर्ग को पार्टी की नीतियों से जोड़ने का काम करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रकोश्ठ व विभाग आपसी समन्वय के साथ पार्टी संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने के साथ ही जनता में कांग्रेस पार्टी के प्रति विष्वास को सुदृढ करने का काम करें।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट !