ओएनजीसी द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत आकांक्षी हरिद्वार की सात परियोजनाओं को 2-66 करोड़।

ओएनजीसी द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत आकांक्षी हरिद्वार की सात परियोजनाओं को 2-66 करोड़।

 

दिनांक 7 फरवरी 2020. देहरादून, ओएनजीसी मुख्यालय देहरादून द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत आकांक्षी जनपद हरिद्वार की सात परियोजनाओं के लिए मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार और ओएनजीसी के मध्य 2.66 करोड़ के सात अनुबंधों पर हस्ताक्षर किये गये | दिनांक 7 फरवरी 2020 को ओएनजीसी तेल भवन देहरादून में हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी, आईएएस श्री विनीत तोमर एवं ओएनजीसी फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गये | हस्ताक्षरित अनुबंध के अन्तर्गत छह परियोजनाओं के लिये आध्यात्मिक जनपद हरिद्वार के 115 शासकीय विद्यलयों में छात्र छात्राओं की सुविधा के लिये शौचालयों का निर्माण किया जायेगा, जिसमें रुड़की 17, खानपुर 11, बहादराबाद 17, भगवानपुर 63 और लक्सर के 7 विद्यालयों में यह सुविधा प्रदा की जायेगी | इसके अतिरिक्त एक परियोजना के तहत जनपद के विभिन्न विकास खंड़ों के विद्यालयों में 31 आर ओ जल संयंत्र लगाये जायेंगे | इस अवसर पर ओएनजीसी की कार्रकारी निदेशक एवं प्रधान निगमित प्रशासन श्रीमती प्रीता पन्त व्यास, प्रधान निगमित दायित्व एवं कार्यकारी निदेशक सीएसआर श्री एम. एस. टोंक, महाप्रबंधक-प्रभारी सीएसआर श्री राम राज द्विवेदी, महाप्रबंधक (ई एंड टी) श्री कमलेश डोभाल, उप महाप्रबंक(मा.स.)श्री टी. बी. हाशमी, प्रबंधक सीएसआर सुश्री स्वाति और ओएनजीसी फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री किरण, परियोजना प्रबंधक श्री साजिद जमाल आदि उपस्थित थे |

आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए हरिद्वार से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *