ऐसिड एटैक के अभियुक्त को एसटीएफ की मदद से दिल्ली से किया गिरफ्तार

ऐसिड एटैक के अभियुक्त को एसटीएफ की मदद से दिल्ली से किया गिरफ्तार

भियुक्त गुड्डु पुत्र शाबिर निवासी कबीर खाँ थाना  जनपद उत्तर प्रदेश ने श्रीमती परवीन पत्नी शकीर अहमद हाल निवासी लिन्ठयूडा के चेहरे व शरीर पर ऐसिड डालकर गम्भीर रूप से घायल करके घटनास्थल से फरार हो गया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में एफ0आई0आर0 नं0 101/2017 धारा 326क/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियोग की गम्भीरता को देखते हुए अभियुक्त गुड्डु  उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया। उनकी सहायता हेतु एसटीएफ को भी लगाया गया।

दिनांक 27 दिसम्बर 2017 को पिथौरागढ पुलिस द्वारा शेखर चन्द्र सुयाल,क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ के नेतृत्व में टीम द्वारा ऐसिड एटैक के अभियुक्त को चॉदनी चौक, दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।

अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा उक्त टीम के उत्साहवर्धन हेतु रु0 5000/- के ईनाम की घोषणा की गयी है।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *