एनसीईआरटी की बुक मदरसों में योगी का फैसला!
यूपी के मदरसों में अब बच्चे पढ़ेंगे एनसीईआरटी की किताबें उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के मदरसा छात्रों के लिए सौगात लेकर आई है/ अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने बताया कि अब मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों को एनसीईआरटी की मुफ्त किताबें मुहैया कराई जाएँगी/ इसके साथ मदरसों में राष्ट्रीय कैडेट कोर और स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर शुरू किए जाएंगे.
अच्छी शिक्षा के साथ शारीरिक विकास भी जरुरी है /
लक्ष्मीनारायण चौधरी ने बताया कि सरकार का मकसद बच्चों के भविष्य को संवारना है, ताकि उनका कल बेहतर हो सके. मदरसों में अब अरबी और उर्दू के अलावा अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, हिंदी और अन्य विषयों को भी पढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मदरसा में पढ़ रहे छात्रों के मन में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार कवायद कर रही है. इसी के मद्देनजर मदरसा में पढ़ रहे छात्रों के लिए योगी सरकार एनसीसी और स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर शुरू कर रही है.
राजधानी लखनऊ/ देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!