एक बार फिर हरियाणा की छोरी ने दिखाया दम!
एक बार फिर हरियाणा की छोरी ने दिखाया दम!
चाहे खेल का मैदान हो या फिर फैशन शो का रैंप, हर जगह हरियाणा की लड़कियां अपना कमाल दिखाती नजर आ रही हैं. एक बार फिर हरियाणा की एक छोरी ने कमाल कर दिखाया है. 28 साल की श्रेता मेहता शनिवार को एमटीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘रोडीज राइजिंग-को जीत कर 14 की विनर बन गईं. इस से पहले हरियाणा की मनुषि चिल्लर २०१७ का एफ0बी0बी0 कलर्स फेमिना ‘मिस इंडिया 2017 की जीत अपने नाम कर चुकी हे/ हरियाणा खेलो में हमेशा से आगे रहा इस के बावजूद लडकियों पर प्रतिबंध होते हुए भी वहा की लडकियों में कुछ कर दिखाने का जज्बा जो श्रेता मेहता ने साबित कर दिखाया/हरियाणा लडकियों में मामले में भेद भाव करता आया हे उस को छोड़ अब आगे बढ़ने की तयारी करे और लडकियों को सम्मान दे जो बहुत जरुरी हे /
दिल्ली/ देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!