उत्तराखण्ड स्वस्थ विभाग की हिला हवाली से लचर है सेवा !
उत्तराखण्ड स्वस्थ विभाग की हिला हवाली से लचर है सेवा !
प्रदेश में लगातर स्वस्थ सेवा खराब चल रही है इस के बावजूद देहरादून भाजपा के मेयर/विधायक विनोद चमोली ने सरकार का बचाओ कर करते हुए स्वस्थ सेवा को बेह्तर बनाने की कवायत की है जब की प्रदेश की हालत अगर माने तो बत से बत्तर होती जा रही है / इस के साथ ही विनोद चमोली ने स्वस्थ सेवाओ को लेकर गंभीरता दिखाई अब देखना होगा की किस प्रकार से उत्तराखण्ड का स्वस्थ विभाग इस को गंभीरता से लेता है या फिर बस बयांन बाजी से स्वस्थ सेवा का समाधान किया जा सकता है /अगर देखा जाये तो लगातार मेयर के पद पर रहते हुए विनोद चमोली ने देहरादून की हालत पर काफी हद तक निरन्तरं रखा है अब देखना होगा की कोई दूसरा इस शहर को स्वाच बांये रखने कामयाब रहता है /
बाइट -भाजपा मेयर/विधायक -विनोद चमोली /
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/