उत्तराखण्ड में बड़े स्तर पर हो रही मानव तस्करी !
उत्तराखण्ड में बड़े स्तर पर हो रही मानव तस्करी !
कैबिनेट मंत्री राखा आर्य ने कहा जिस प्रकार से उत्तराखण्ड के छेत्रो से मानव तस्करी की घटना सामने आ रही है उसे लेकर सरकार और प्रशासन गंभीर है जल्द ही इस पर कारवाही की जाएगी साथ ही उत्तराखण्ड में एस आई टी गठित कर इस पर अंकुश लगाया जायेगा जिस से उत्तराखण्ड या बाहरी छेत्र से होने वाली गठना को गंभीरता पुर्व रोका जा सके/ साथ ही रेखा आर्य ने कहा जो घटनाये सामने आ रही है उन को देखते हुए सरकार इस को लेकर अब बड़े कदम उठाने जा रही है /
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /