उत्तराखण्ड की 5670 ग्राम पंचायते ऑप्टिकल फाइबर केबल से होगी लैस- मुख्य सचिव !
उत्तराखण्ड की 5670 ग्राम पंचायते ऑप्टिकल फाइबर केबल से होगी लैस- मुख्य सचिव !
भारत नेट के दूसरे चरण में उत्तराखंड के 65 विकास खंडो में 5670 ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) बिछाया जाएगा। यह कार्य पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया को दिया गया है। इस संबंध में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने शुक्रवार को सचिवालय में बैठक की। कहा कि इस कार्य में तेजी लाई जाय।
बैठक में बताया गया कि सभी न्याय पंचायतो तक 100 एमबीपीएस बैंडविथ कनेक्टिविटी पहुंचाने का लक्ष्य है। भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड द्वारा वाईफाई हॉटस्पॉट उपलब्ध कराया जाएगा। भारत नेट के पहले चरण में 1883 ग्राम पंचायतों में ओएफसी बिछाई गई है।
बैठक में सचिव आईटी रविनाथ रमन, निदेशक आइटीडीए अमित सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /