उत्तराखण्ड की राजधानी में 69वें गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल ने ली सलामी !

उत्तराखण्ड की राजधानी में 69वें गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल ने ली सलामी !

69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पॉल ने आज प्रातः10-30 बजे परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सेना, आई.टी.बी.पी., एस.एस.बी., होमगार्ड, पी.आर.डी के जवानों सहित एन.सी.सी ने मार्च पास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। 

इस अवसर पर राज्यपाल डा0. कृष्ण कांत पाल द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झाँकियों को पुरस्कृत किया गया। राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त करने वालों में पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता सैक्टर नैनीताल भगवत प्रसाद शाह, पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता सैक्टर नैनीताल श्रीधर प्रसाद बडोला, प्लाटून कमाण्डर वि0श्रे0 21, 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर गोविन्द लाल, उपनिरीक्षक, ना0पु0, जनपद नैनीताल श्री संजय जोशी, आरक्षी अभिसूचना, एसपी(आर) कार्यालय, हल्द्वानी इरफान खान एवं आरक्षी एसडीआरएफ जितेन्द्र सिंह सम्मिलित हैं।

इस अवसर पर वर्ष 2014-15 में यूनियन होम मिनिस्टर्स मेडल फाॅर एक्सीलेन्स इन पुलिस ट्रेनिंग इन्सटीट्यूट हेतु उत्तराखण्ड से 02 प्रशिक्षकों उप निरीक्षक, सतर्कता मुख्यालय देहरादून कीर्ति कुमार श्रीवास्तव एवं प्लाटून कमाण्डर, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार सुभाष चन्द्र को मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

राज्यपाल डाॅ0 के0के0 पाल द्वारा थानाध्यक्ष बनभुलपुरा जनपद नैनीताल दिनेश नाथ महन्त एवं प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश जनपद देहरादून प्रवीण कोश्यारी को भी सम्मानित किया गया। दिनांक 06 जनवरी से 08 जनवरी, 2018 तक टेकनपुर (मध्य प्रदेश) मे आयोजित पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक काॅन्फ्रेन्स में उत्तराखण्ड के इन 02 थानों को श्रेष्ठ पुलिस स्टेशन मे चयनित किया गया है। 

 राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल ने राष्ट्रपति द्वारा स्वतंत्रता दिवस-2014 एवं स्वतंत्रता दिवस-2016 एवं गणतंत्र दिवस-2016/17 के अवसर पर सराहनीय सेवा के लिये अग्निशमन एवं आपात सेवा के अधिकारियोें एवं कर्मचारियों को अग्निशमन सेवा पदक प्रदान किए।

गणतंत्र दिवस परेड मे परेड कमाण्डर मेजर सौरव चैधरी की अध्यक्षता में सेना, एस0एस0बी, आई0टी0बी0पी0, आर0ए0एफ0 उ0प्र0, हिमांचल पुलिस, उत्तराखण्ड विशेष पुलिस, उत्तराखण्ड पुलिस, उत्तराखण्ड विशेष पुलिस महिला, होमगार्ड्स, पी0आर0डी0, एन0सी0सी0 ब्याॅयज, एन0सी0सी0 गल्र्स, सी.पी.यू., अश्व दल, अग्नि शमन, पुलिस संचार सहित 31वीं वाहिनी पीएसी के ब्राॅस बैण्ड ने प्रतिभाग किया। 

परेड ग्राउंड में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मेयर (महापौर) देहरादून विनोद चमोली, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, डी.जी.पी. अनिल रतूडी सहित पुलिस तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न जनप्रतिनिधि, विशिष्ट गणमान्य अतिथि, नागरिक/जनसामान्य भी उपस्थित थे।  

 देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *