उत्तराखण्ड कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर संवेदनहीनता का लगाया आरोप-प्रीतम सिंह!  

उत्तराखण्ड कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर संवेदनहीनता का लगाया आरोप-प्रीतम सिंह!  

उत्तराखण्ड प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम ंिसंह ने केन्द्र की मोदी सरकार की हठधर्मिता एवं गंगा के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण गंगा की अविरलता और स्वच्छता की मांग को लेकर 111 दिन से अनषनरत संत गंगा पुत्र स्वामी सानन्द (प्रो0 जी.डी. अग्रवाल) के निधन को दुःखद घटना बताते हुए इस मामले में केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। 
प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने गंगा पुत्र स्वामी सानन्द के निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार की संवेदनहीनता के कारण 111 दिनों तक आमरण अनषन पर बैठे गंगा पुत्र स्वामी सानन्द ने जब जल त्यागने का निर्णय लिया तो उसके बाद सरकार हरकत में आई और उनको जबरन एम्स में भर्ती करा दिया गया जाहां उन्होंने आज अपने प्राण त्याग दिये। उन्होंने कहा कि गंगा की स्वच्छता के लिए अब तक दो संतों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी है तथा इस प्रकरण की जितनी भी भर्तसना की जाय कम है। श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि नमामि गंगे के नाम पर प्रधानमंत्री, भाजपा के मंत्रियों एवं नेताओं द्वारा पिछले चार साल से मीडिया में लगातार बयान जारी किये जा रहे हैं लेकिन इस महत्वाकांक्षी योजना में लगभग बीस हजार करोड़ रूपये खर्च होने के बाद भी गंगा की स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि एक ओर केन्द्र सरकार भारी भरकम पैकेज देकर गंगा सफाई अभियान की बात करती है वहीं गंगा को स्वच्छ बनाये जाने की मांग को लेकर 111 दिन से आमरण अनषन पर बैठे संत की न ही केन्द्र सरकार और न ही राज्य सरकार ने सुध लेती है। स्वामी सानन्द को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि उनकी मौत के लिए दोनों सरकारें कटघरे में खड़ी हैं तथा एक संत जिसने गंगा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये उसके लिए दोनों सरकारें दोशी हैं। 
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *