उत्तराखण्ड कांग्रेस ने उठाई हाईकोर्ट से जांच की मांग!
उत्तराखण्ड कांग्रेस ने उठाई हाईकोर्ट से जांच की मांग!
उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के मुख्य प्रचार समन्वयक धीरेन्द्र प्रताप ने गगां की अविरलता के लिए पिछले 111 दिनो से आमरण अनशन कर संघर्षरत,स्वामी सानन्द की आज रहस्यमय परिस्थितियो म मै हुई मौत की हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने की मांग की है।
धीरेन्द्र प्रताप ने भाजपा के तदाकथित गगां प्रेम को “छलावा” बताते हुए स्वामी सानन्द की मौत को केन्द सरकार की री लापरवाही से” हुई “स्वामी सानन्द की हत्या “बताया है।उन्होंने स्वामी सानन्द के हत्यारे की जिम्मेदारी सुनिश्चित किए जाने हेतू सारे मामले की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करने की मांग उठाई है।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /