उत्तराखंड यंग थिंकर्ज़ मीट में युवाओं को आत्म सम्मान के साथ आत्मनिर्भर होने की प्रेरणा दे गए राम माधव

उत्तराखंड यंग थिंकर्ज़ मीट में युवाओं को आत्म सम्मान के साथ आत्मनिर्भर होने की प्रेरणा दे गए राम माधव
देहरादून 25 जुलाई
निदेशक इंडिया फाउंडेशन एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव ने आज उत्तराखंड यंग थिंकर्स मीट मैं मुख्य वक्ता के तौर पर युवाओं को आत्म सम्मान के साथ आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी
युवाओं को संबोधित करते हुए राम माधव ने कहा कि इस कोरोना संक्रमण काल में जिस तरह 130 करोड़ देशवासियों ने किसी को भूखा नहीं रहने दिया वह विश्व के लिए अनूठा उदाहरण है और यही हमारे 5000 साल से मूल्य है
राम माधव ने युवाओं से कहा कि वे न केवल राष्ट्र का भविष्य है अपितु वर्तमान भी हैं उन्हें आत्म सम्मान एवं आत्मविश्वास के साथ आत्मनिर्भर बनना है तभी 2030 तक हम एक शक्तिशाली आत्मनिर्भर भारत बना पाएंगे ।
….. उत्तराखंड के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यहां स्किल डेवलपमेंट उत्तराखंड के लिए ही होना चाहिए एक प्रश्न के उत्तर में बोलते हुए माधव ने कहा कि उत्तराखंड को जम्मू कश्मीर हिमाचल की तरह कुछ मूलभूत अधिकार मिलने चाहिए यह उनका लोकतांत्रिक अधिकार है पर ऐसा करते समय उन्होंने आग्रह किया कि अपने आप को सीमित मत करिए क्योंकि उत्तराखंड के लोग आज देश और दुनिया पर अपनी योग्यता से छाए हुए हैं उन्होंने जनरल बिपिन रावत अजीत डोभाल एवं अन्य कई प्रतिभाओं का उदाहरण दिया
2 दिन तक चलने वाली वर्चुअल मीट की प्रथम सत्र को शौर्य डोभाल निदेशक इंडिया फाउंडेशन मंगेश घिल्डियाल युवा आईएएस अधिकारी दीपक रमोला एम्बेसडर यूनेस्को पायल गुप्ता लेफ्टिनेंट कमांडर इंडियन नेवी ने भी संबोधित किया वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में युवाओं ने वक्ताओं से जमकर प्रश्न पूछे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एवं रिसर्च सोसायटी की अध्यक्ष व इस बैठक की संयोजक नेहा जोशी द्वारा संचालित वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में 35 साल से कम युवा वैज्ञानिकों पत्रकारों समाजसेवियों उद्यमियों लेखकों संस्कृति कर्मियों ने लिंक द्वारा फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में भाग लिया। नेहा जोशी ने बताया की उत्तराखंड यंग थिंकर्स फ़ोरम प्रदेश देश एवं विदेश में रहने वाले उत्तराखंडी युवाओं को जोड़ने का और नीति निर्माताओं से उनके सार्थक संवाद का मंच बनेगा ।विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले १०० से अधिक युवा अभी तक इस फ़ोरम से जुड़ चुके हैं ।

Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *