उत्तराखंड के विकास के लिए प्रधानमंत्री से मुख्यमन्त्री ने की मुलाकात!

उत्तराखंड के विकास के लिए प्रधानमंत्री से मुख्यमन्त्री ने की मुलाकात!

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से संसद भवन में शिष्टाचार भेंट कर उत्तराखंड के विकास से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड से जुड़े लंबित मामलों को लेकर एक मांग पत्र भी दिया। साथ ही राज्य में लागू की गई योजनाओं और प्रोजेक्ट्स की भी जानकारी दी। प्रधानमन्त्री जी ने उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया। 

 इससे पूर्व आज सुबह मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया और उन्हें उत्तराखंड की जनता की ओर से बधाई दी। उन्होने उपराष्ट्रपति श्री नायडू को एक सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दी। 

 आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली/देहरादून से अमित सिंह  नेगी की रिपोर्ट!    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *