उच्च शिक्षा विश्वविद्यालयों में एक सामान शिक्षा-धन सिंह!

उच्च शिक्षा विश्वविद्यालयों में एक सामान शिक्षा-धन सिंह!

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में विश्वविद्यालयों के संचालन में एकरूपता लाने के उददेश्य से उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रदेश के विश्वविद्यालयों के लिये एक समान एक्ट लाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने कहा कि उच्च शिक्षा को गुणवत्तायुक्त बनाने तथा समस्त छात्र-छात्राओं को समान रूप से शिक्षा उपलब्ध कराने के उददेश्य से उत्तराखण्ड के विश्वविद्यालयों के लिये एक अम्ब्रेला एक्ट लाया जाना है। जिसकेे लिये सभी विश्वविद्यालयों से सुझाव मांगे गये हैं, ताकि सबकी सहमति से विश्वविद्यालय एक्ट तैयार किया जा सके। ज्ञातव्य है कि सरकार द्वारा इस कार्य के लिये 9 सदस्यों की समिति का गठन किया गया है, जिसमें स्ववित्तपोषित विश्वविद्यालयों एसआरएचयू के कुलपति डाॅ. विजय धस्माना, श्री गुरू राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 पी0पी0ध्यानी, आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. राजेन्द्र कुमार पाण्डेय को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
डाॅ0 धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पुस्तक दान अभियान एवं नशा मुक्ति अभियान संचालित किये गये हैं। उन्होंने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से इन अभियानों में सहयोग की अपेक्षा की तथा विश्वविद्यालयों के अधीन छात्रावासों में नशा मुक्ति पर जागरूकता अभियान संचालित करने की अपेक्षा की।
बैठक में अपर मुख्य सचिव डाॅ. रणवीर सिंह, कुलपति श्रीदेव सुमन विश्वद्यिालय डाॅ.यू.एस.रावत, अपर सचिव डाॅ. इकबाल अहमद, वी.सी. कुमाऊ विश्वविद्यालय प्रो.डी.के.नौरियाल सलाहकार रूसा प्रो.के.डी.पुरोहित सहित समस्त कुलपति उपस्थित थे। 
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *